क्यों जीवन के मोड़ पर /हर बार /छूट जाता है एक साथी /क्यों ममता का कोमल स्पर्श /मुझे नहीं मिला कभी /जिन्होंने देखे थे /मेरे भविष्य के लिए सपने /एक-एक कर छूटते गए सभी /रह गई मैं अकेली /शून्य में तैरती /सन्नाटों में बिखरती /...विधाता तूने मेरी नियति /कौन सी लेखनी से लिखी ?
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
भीतर की पीड़ा को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।
जवाब देंहटाएंdard bhari kavita...
जवाब देंहटाएंdil ki juban kagaj par likhi
जवाब देंहटाएं