मेरा एक सपना है
कि मैं दिल्ली की
रिंग रोड को
देख सकूँ रात को
कैसी लगती हैं
बंद दुकानें और रेस्टोरेंट
खाली सड़कें
बिना ट्रैफिक की,
बैठ जाऊँ मैं
सड़क के डिवाइडर पर
और लिखूँ
एक कविता,
मेरा यह सपना
बचकाना लग सकता है,
इसे पूरा होने में
लग सकते हैं वर्षों,
पर पूरा होगा ज़रूर,
देखना एक दिन आएगा
जब एक अकेली लड़की
शहर की सड़कों पर
रात को घूम सकेगी
बेखौफ़ होकर
कि मैं दिल्ली की
रिंग रोड को
देख सकूँ रात को
कैसी लगती हैं
बंद दुकानें और रेस्टोरेंट
खाली सड़कें
बिना ट्रैफिक की,
बैठ जाऊँ मैं
सड़क के डिवाइडर पर
और लिखूँ
एक कविता,
मेरा यह सपना
बचकाना लग सकता है,
इसे पूरा होने में
लग सकते हैं वर्षों,
पर पूरा होगा ज़रूर,
देखना एक दिन आएगा
जब एक अकेली लड़की
शहर की सड़कों पर
रात को घूम सकेगी
बेखौफ़ होकर
ऐसे सपने जल्द ही पूरे हों ।
जवाब देंहटाएंआमीन ।
सपना अच्छा है,
जवाब देंहटाएंदेखा है तो सच्चा भी होगा,
एक दिन!
हम होंगे कामयाब .....
दिल्ली की सड़कों पर एक अकेली लड़की से जुड़ी असुरक्षा के मनोभावों को बखूबी उकेरा है इस माध्यम से!! बधाई.
जवाब देंहटाएंएवमस्तु !
जवाब देंहटाएंAAMEEN!!!
जवाब देंहटाएंkoi sapna bachkana nhi hota hai mukti ji,ha jb ek stree ke pure vajud ko hi bachkana man liya gya hai to us ke sapne to.....achi hai kavita,badhai.
जवाब देंहटाएंसच कहा आपने .. काश यह आश्वासन मिल जाय
जवाब देंहटाएंहमारे जीवन के आधे हिस्से को जो अधिकार मांग
रहा है .. जो 'बचकाना' है वह मौलिक भी उतना ही है ..
कविता में कविता लिखने की आरजू बनी ही रहती है ..
यानी श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर की ओर बढ़ना .. 'thanks god ' ,
jnu में यह निडरता है ..
अच्छी कविता के लिए ... आभार ,,,
कविता की यह बनावट भली लगी ! अमरेन्द्र भाई का संकेत भी !
जवाब देंहटाएंकविता का आभार।
मुक्ति जी,
जवाब देंहटाएंदुआ है कि आपका सपना जल्दी पूरा हो..
बसंत पंचमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
ये बचकाना पन मूर्त रूप ले सकेगा कभी यही आशा है।
जवाब देंहटाएंशुरु से ही आपका ब्लाग पढ़ रहा हूं जब आप मुक्ति के नाम से लिख रहीं थी। मेरे कमेंट्स् वहां दर्ज़ होंगे। सरल भाषा में स्त्री-मनोभावों, सपनों, आकांक्षाओं और विद्रोह से जुड़ी आपकी कविताएं अच्छी लगती रहीं हैं। यह सरलता और साहस बना रहेगा तो आप रिंग रोड तो क्या दुनिया के हर अंधेरे कोने को रोशन करेंगीं।
जवाब देंहटाएंदिल्ली मे लड़कियों को ऐसे सपने देखने पर पुलिस प्रशासन और बलात्कारियो ने पाबंदी लगा रखी है मुक्ति जी आपको पता नहीं....
जवाब देंहटाएंऐसे सपने न देखें..लड़को का घुमना मुश्किल है....आप लड़की होकर ऐसे सपने देखा करती है हद है आपकी हिम्मत की ....
Hmmm....Nice.
जवाब देंहटाएं