बुधवार, 16 दिसंबर 2009

सन्नाटा

चारों तरफ़ सन्नाटा है
हालाँकि शोरगुल भी है
नारे भी हैं
चीखती-चिल्लाती आवाज़ें भी हैं
फिर भी सन्नाटा है
इसलिये कि
आवाज़ें नहीं उठतीं सबके लिये
उठती हैं सिर्फ़ अपने लिये,
इसलिये कि
कोई आवाज़
नहीं उठती उनके खिलाफ़
जिन्होंने खरीद लिया है
सभी की आवाज़ों को
अलग-अलग तरीकों से,
हम सभी की आवाज़ें
बिक गयी हैं
किसी न किसी के हाथों
हम सभी हो गये हैं गूँगे
और बेआवाज़
इसीलिये चारों तरफ़
सन्नाटा ही सन्नाटा है.

10 टिप्‍पणियां:

  1. विडम्‍बना है कि शोर में भी सन्‍नाटा है । बाजार में सब बिकाऊ है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. हम सभी हो गये हैं गूँगे
    और बेआवाज़
    इसीलिये चारों तरफ़
    सन्नाटा ही सन्नाटा है.
    --

    सही कहा!! अच्छी रचना!

    जवाब देंहटाएं
  3. हम सभी की आवाज़ें
    बिक गयी हैं
    किसी न किसी के हाथों
    आक्रोश पूर्ण अभिव्यक्ती ।

    जवाब देंहटाएं
  4. सन्नाटे का शोर ऐसे ही मन को जब मथता है और असहायता असह्य हो जाती है तो सुन्दर सी एक कविता निःसृत हो उठती है !
    आपकी कवितायेँ सरल शब्दों में ही जो वातावरण सृजित करती है पाठक उससे सहज ही संपृक्त हो उठता है ...यह क्षमता बहुत कम लोगो में है -आपसे आशाएं हैं !

    जवाब देंहटाएं
  5. अरविन्द जी ने सत्य कहा । सहज कविता का अर्थ-गौरव धारण करती हैं आपकी कवितायें ।

    "किसी न किसी के हाथों
    हम सभी हो गये हैं गूँगे
    और बेआवाज़
    इसीलिये चारों तरफ़
    सन्नाटा ही सन्नाटा है." - अदभुत अभिव्यक्ति । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. गहरे भाव लिए सुन्दर सन्देश पूर्ण रचना !

    जवाब देंहटाएं
  7. हम सभी हो गये हैं गूँगे
    और बेआवाज़
    वाकई सन्नाटा गहरा गया है
    सन्नाटे से मै भी रूबरू हुआ समय मिले तो सन्नाटा तोडिये
    http://www.ghazal-geet.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  8. muflis dk to me

    इसलिये कि
    कोई आवाज़
    नहीं उठती उनके खिलाफ़
    जिन्होंने खरीद लिया है
    सभी की आवाज़ों को
    अलग-अलग तरीकों से,

    एक इन्किलाब....एक आह्वान ...
    एक जज़्बा,,,नेक, पाकीज़ा , सच्चा ...

    कथया और शिल्प कि दृष्टी से भी
    एक नायाब रचना
    अभिवादन स्वीकारें


    namaskaar .
    actually,,, facing sm problem at blog while posting comments
    would you be kind enough to paste this comment
    at the apropriate place...?

    जवाब देंहटाएं