रविवार, 4 अक्टूबर 2009

राहत

जो हुआ अच्छा हुआ
कुछ राज़ सामने आ गए
अच्छे-भले लोग भी
अपना चेहरा
दिखा गए
भ्रम में जीने से
फुर्सत मिली
सच जानकर राहत मिली

3 टिप्‍पणियां:

  1. सच जानकर राहत मिली...
    वाकई सच जानना राहतभरा होता है
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. जितनी बढ़िया रचना उतनी ही खूबसूरत अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  3. भ्रम मे जीना कुछ दिन ही अच्छा लगता है

    जवाब देंहटाएं